सीतापुर में लहरपुर तहसील प्रशासन ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर खलिहान की भूमि पर अवैध तरीके से बनी चार दुकानों को ध्वस्त कर दिया। लंबे समय से काबिज कब्जेदारों पर कार्रवाई कर प्रशासन ने करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन कब्जा मुक्त कराई है। बताया जाता है कि मजाशाह चौराहे से केसरीगंज मार्ग पर छावनी के निकट स्थित निजी धर्मकांटे के पास गाटा संख्या 454 पर करीब 2 बीघा खलिहान भूमि पर यह अवैध निर्माण खड़ा किया गया था। जानकारी के अनुसार सफी उल्ला और बरकत उल्ला ने उक्त सरकारी खलिहान भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए चार दुकानों का निर्माण करा लिया था। इस संबंध में तहसील प्रशासन ने उन्हें पहले ही नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर की मदद से सभी दुकानों को ढहाकर जमीन को पूरी तरह खाली करा लिया। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक अमर सिंह, लेखपाल राहुल यादव, लहरपुर पुलिस बल तथा तहसील के अधिकारी दल-बल के साथ मौजूद रहे। जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा, उसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों में पूरे अभियान को लेकर पूरे दिन चर्चा बनी रही। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और दुकानों को सुचारु रूप से ध्वस्त कर दिया गया। खलिहान की भूमि पर कब्जा हटने के बाद राजस्व विभाग ने भूमि को पुनः सरकारी अभिलेखों में सुरक्षित रूप से दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई से क्षेत्र के भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/NWMGJOR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply