सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में कुतुबनगर मार्ग पर पनहैया पुल के पास एक तेज मोड़ पर सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें… हेलमेट ना पहनने से गई युवक की जान ठकुरेपूर निवासी राम मुकुंद (पुत्र कन्हैया लाल) अपनी बाइक से कुतुबनगर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक डाला पिकअप से उनकी टक्कर हो गई। सिर पर हेल्मेट न होने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर चंद्रा रेलवे क्रॉसिंग पर चालक सहित वाहन को पकड़ लिया। थाने में मृतक के भाई रामजी और अन्य परिजन मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने संभाला। डाला चालक के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच मृतक की मां जय देवी ने डाला चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक राम मुकुंद अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। वह दो बीघा जमीन और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पिता का निधन 10 साल पहले बीमारी से हो गया था। मुकुंद अपने पीछे पत्नी मंयाशी और आठ माह की बेटी छोड़ गए हैं। थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। डाला पिकअप बरामद कर ली गई है और चालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/sPrGbmX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply