सीतापुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नेपालापुर चौराहे पर शुक्रवार देर रात को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शराबी व्यक्ति ने सड़क के बीचोबीच जमकर हंगामा किया। नशे में धुत व्यक्ति ने पहले सड़क पर अपनी साइकिल खड़ी कर एक ट्रैक्टर के आगे लेटकर उसे रोक लिया, जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अचानक हुई इस हरकत से चालक और राहगीर घबरा गए और मौके पर भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर व्यक्ति को ट्रैक्टर के आगे से हटाया, तो उसके बाद उसने सड़क पर खड़े एक ट्रक को निशाना बना लिया। शराबी व्यक्ति ट्रक के सामने खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और जमकर हंगामा करने लगा। कुछ देर के लिए हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने उसे सड़क से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन नशे के कारण वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए किसी तरह उसे सड़क के बीच से हटाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते व्यक्ति को सड़क से न हटाया जाता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं कुछ लोगों ने नशे में इस तरह सड़कों पर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MfqT1Gm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply