सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब महिला घर लौट रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान जोगावती पत्नी जोगी, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी सिंहाला, थाना रामपुर मथुरा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि देर शाम जोगावती रोजमर्रा के काम निपटाकर अपने घर की ओर पैदल लौट रही थीं। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जोगावती सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद ग्रामीण जब तक संभल पाते, तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार युवक घबराकर मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर मथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से लावारिस हालत में मिली बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे फरार आरोपियों की पहचान की जा सके। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक मालिक और फरार युवकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ElaqLIi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply