सीतापुर। थाना बिसवां क्षेत्र के बीचपरी गाँव में एक किशोर के साथ हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जन्मदिन की पार्टी से लाए गए एक पटाखे को जलाने के दौरान हुए अचानक विस्फोट में 12 वर्षीय ऋतिक पुत्र विकास वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब ऋतिक अपने साथी के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त ने माचिस से पटाखे में आग लगा दी, जबकि ऋतिक उसे हाथ में ही पकड़े हुए था। जैसे ही पटाखे में आग लगी, वह अचानक फट गया और ऋतिक का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे बर्थडे पार्टी से लौटकर पटाखे को देखने और जलाने के लिए उत्सुक थे। दोनों किशोरों को यह अंदाजा नहीं था कि इतना छोटा लगने वाला पटाखा इतनी भयावह चोट पहुँचा सकता है। विस्फोट के बाद ऋतिक जोर से चीखने लगा, जिसके बाद घरवालों और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने ऋतिक के हाथ में गहरी चोट बताई है और उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, किशोर के हाथ में कई जगह गहरे घाव हुए हैं, जिनके लिए विस्तृत उपचार की आवश्यकता है। घटना के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पटाखे अक्सर बच्चों के हाथ में खतरनाक साबित होते हैं और ऐसे हादसे जागरूकता की कमी के कारण होते हैं। कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों को पटाखों के खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने भी मामले की जानकारी लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। थाना बिसवां पुलिस ने बताया कि यह घटना पूरी तरह लापरवाही का परिणाम है और फिलहाल परिवार की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। गांव में इस हादसे के बाद मातम सा माहौल है और लोग घायल ऋतिक की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।
https://ift.tt/SebD4MT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply