सीतापुर के थाना अटरिया क्षेत्र में NH 30 पर 21 नवंबर को डीसीएम ड्राइवर के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम तथा अटरिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार शातिर अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों में पिंकू कंजर उर्फ विवेक, शनी कंजर उर्फ भोला, शनी कंजर पुत्र राजू तथा रविंद्र कंजर उर्फ मोटा शामिल हैं, जो सभी हरदोई जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम ओमपुरी के निवासी हैं। पुलिस टीम ने इन्हें सहजनपुर मोड़ के पास दबोचा। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना से संबंधित 14,300 रुपए नकद, कछुआ आकृति की चांदी की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त होंडा हार्नेट मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, चार कारतूस, एक टॉर्च, लोहे की चैन, पेचकस, चाबी, रिंच, सरिया का टुकड़ा सहित कई औजार बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वे मिलकर गैंग के रूप में हाईवे और सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। मालूम हो कि 21 नवंबर की तड़के करीब 3:45 बजे वादी श्यामसुंदर अपनी डीसीएम से पुलवामा से सेव लेकर मऊ जा रहे थे। अटरिया क्षेत्र में टायर पंचर होने पर चालक और कंडक्टर सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान गैंग के सदस्यों ने वाहन का गेट खोलकर पर्स में रखे 33,200 रुपए, कपड़े, मोबाइल दो चांदी की अंगूठियां लूट लीं। विरोध करने पर आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2)/317(3) जोड़ते हुए नया मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज किया।
https://ift.tt/FsClV6a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply