सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, खैराबाद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर अभिलेखों, उपस्थिति और कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया तथा लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने डाक डिस्पैच कक्ष, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कक्ष, नोडल अधिकारी कक्ष, जिला सर्विलांस कक्ष, लेखा अनुभाग, उप मुख्य चिकित्साधिकारी कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष और मेडिकल अनुभाग कक्ष का निरीक्षण किया। डाक डिस्पैच कक्ष में पहुंचकर उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर और डाक रजिस्टर का अवलोकन किया, जहां रजिस्टरों में कई त्रुटियां पाई गईं। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। वहीं लिपिक कमल हसन के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उसका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कक्ष के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी डॉ. विकास अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित जे.ई. को निर्देशित किया कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से बैठें। मेडिकल अनुभाग कक्ष में रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो चिकित्सक मुख्यालय छोड़कर बाहर निवास कर रहे हैं, उन्हें मुख्यालय पर ही निवास करने के लिए कार्यालय आदेश जारी किया जाए। आदेश का पालन न करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी जानकारी ली। लेखा अनुभाग के निरीक्षण के दौरान भुगतान संबंधी रजिस्टर, अन्य अभिलेख और वर्तमान बजट की जानकारी ली गई। कैशबुक रजिस्टर में त्रुटि पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वयं रजिस्टरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही लेखाकार मनीष कुमार को चेतावनी पत्र जारी करने के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/brxt87L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply