सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के खेदापुर गांव में मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। घर के सामने पालतू कुत्ते के पहुंचने को लेकर महिलाओं में शुरू हुई तकरार देखते ही देखते लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई। जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को शांत कराया, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव निवासी पियन सिंह ने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने रह रहे राजेश के परिवार की महिलाओं ने उनके पालतू कुत्ते को लेकर आपत्ति जताई और विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि मामला बढ़ने पर राजेश पक्ष के लोगों ने उनके घर की महिलाओं से मारपीट की। इस दौरान पियन सिंह की पत्नी पुष्पा के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी बहन केसर देवी भी गंभीर घायल हो गईं। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। पीड़िता केसर देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी राजेश, संतोष, सोहन और सुधा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर राजेश ने भी थाने में अपनी ओर से तहरीर दी है। राजेश का आरोप है कि विवाद की शुरुआत पियन सिंह की ओर से हुई और उनके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। मामले में दोनों पक्षों के आरोपों को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7Q9jWy6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply