महोली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बीती रात एक अज्ञात युवक को भारी वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कई अन्य वाहन भी शव के ऊपर से गुजर गए, जिससे शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। नेरी नेवादा चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 12 बजे भुड़िया गांव के पास टाटा मोटर्स के शोरूम सुमन मोटर्स के सामने हुई। एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी। शोरूम के चौकीदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। उसने काली पैंट, जामुनी शर्ट, बैंगनी रंग का स्वेटर, काला ऊनी जैकेट और काले-सफेद रंग का मफलर पहन रखा था। राहगीरों के अनुसार, शव इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सड़क हादसे के बाद कई वाहन उसके ऊपर से गुजरे हों। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है और पड़ोसी जनपदों के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है।
https://ift.tt/gLYhC4A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply