सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के अवध शुगर एंड एनर्जी चीनी मिल में रविवार देर रात उस समय तनाव का माहौल बन गया जब मिल गेट पर ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड ने गन्ना लेकर पहुंचे किसान पर बंदूक तान दी। ट्राली तौल कराने पहुंचे किसान के साथ गार्ड की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मामला गंभीर विवाद में बदल गया। गुस्साए किसान ने विरोध जताया तो गार्ड ने कथित रूप से बन्दूक उठाकर किसान की ओर तान दी, जिसके बाद आसपास मौजूद किसानों में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौके पर एकत्र हो गए और मिल गेट पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। किसान गार्ड पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। घटना के चलते मिल गेट के आसपास काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। किसानों का कहना है कि गन्ना तौल को लेकर मिल में पहले से ही अव्यवस्था चल रही है और गार्डों द्वारा किसानों के साथ अभद्रता की शिकायतें कई बार उठ चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा के नाम पर किसानों के साथ दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूचना पर हरगांव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने गार्ड और किसान दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक गार्ड के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, वे विरोध जारी रखेंगे। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई। पुलिस ने किसानों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए भीड़ को शांत कराया। इस घटना से पूरे क्षेत्र के किसानों में नाराजगी व्याप्त है और वे मिल प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/zPrdltG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply