DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीजन में पहली बार 400 पार पहुंचा मेरठ का AQI:दोपहर तक आसमान में छाई रही स्मॉग , तापमान में भी देखी जा रही गिरावट

मेरठ में इस सीजन का सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को 410 दर्ज किया गया इस कारण शहर में घना स्मॉग छाया रहा। हवा की गुणवत्ता लाल श्रेणी में पहुंचने के बाद शहरवासियों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और बढ़ती ठंड के बीच स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। एनसीआर के कई शहरों में भी हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। दोपहर तक छाई रही स्मॉग शुक्रवार सुबह से ही मेरठ और आसपास के इलाकों में धुंध जैसी परत छाई रही। सूरज की किरणें भी स्मॉग को नहीं चीर सकीं। दिनभर हवा में प्रदूषण के कण घुले रहे, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को आंखों में चुभन और सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। अस्पतालों में रही भीड़ मेडिकल और जिला अस्पताल में कमजोर फेफड़ों, अस्थमा और एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए हालात और भी खराब पजर आए । डॉक्टरों के अनुसार, इतने ऊंचे AQI में बाहर निकलना जोखिम भरा है। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। तापमान में आ रही गिरावट मौसम विभाग के मुताबिक रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और दिन में भी ठंड बढ़ रही है। अगले 2–3 दिनों में तापमान और नीचे जाने की संभावना है, जिससे स्मॉग की परत और ज्यादा मोटी हो सकती है। एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति (AQI) मेरठ 410
गाजियाबाद 430
पल्लवपुरम 431
हापुड़ 417 नोएडा 396 बागपत 358
मुजफ्फरनगर 355
बुलंदशहर 304 मेरठ में AQI का हाल
गंगानगर 420
जयभीम नगर 406
दिल्ली रोड 395
बेगमपुल 380
केसरगंज 401
हापुड़ चौराहा 412


https://ift.tt/aJ2qFts

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *