अकबरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 3 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ए.के. सिंह ने ‘टीका उत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस उत्सव का मकसद दिसंबर में 0-5 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोर-किशोरियों को सौ फीसदी टीकाकरण में लाना है। इस पहल से डिप्थीरिया, पर्टसिस, टिटनेस, पोलियो, खसरा, निमोनिया और हेपेटाइटिस बी जैसी गंभीर बीमारियों से पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का लक्ष्य इन बीमारियों से बचाव करना है। टीका उत्सव के दौरान, टीकाकरण से छूटे हुए 0-5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहचान के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ए.एन.एम. घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी और उनकी सूची तैयार करेंगी। चिन्हित बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हर बुधवार और शनिवार को तय समय मे टीकाकरण स्थलों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण से लाभ ले चुके लाभार्थियों का डेटा ए.एन.एम. द्वारा यूविन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। ए.एन.एम. रचना वर्मा ने टीकाकरण सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आशीष बाजपेयी, सीएचसी अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आई.एच. खान, शहरी टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. शिवम तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र तिवारी, एच.ई.ओ. राजीव त्रिपाठी, ए.आर.ओ. गरिमा सिंह, बी.पी.एम. संदीप राजपूत, डब्ल्यू.एच.ओ. आर.आर.टी. रक्षा सिंह, जिला वैक्सीन इंचार्ज अवधेश कुमार, जे.एस.आई. से जिला समन्वयक रंजन त्रिवेदी, वी.सी.सी.एम. राकेश यादव और राजेश त्रिपाठी (एफ.एम.) उपस्थित रहे। जिले नागरिकों से अपील की गई है कि वे टीकाकरण दिवस (बुधवार एवं शनिवार) पर अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जरूर कराएं, इससे उन्हें 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
https://ift.tt/DX8SLca
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply