सिद्धार्थनगर के रेस्ट हाउस में रविवार को पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बिहार चुनाव नतीजों और SIR फॉर्म विवाद पर विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर लोकतंत्र को मजबूत किया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिला जनसमर्थन इसका प्रमाण है। राजभर बोले—“विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता रहा, गाली देता रहा। जनता ने उन्हें उसी भाषा में जवाब दे दिया। विपक्ष अब सिर्फ मोदी का विरोध और एनडीए की हर योजना का विरोध करने में लगा है।” ‘देश विकास के रास्ते पर, विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा’ मंत्री राजभर ने कहा कि देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं, जबकि विपक्ष का एजेंडा केवल नकारात्मक राजनीति रह गया है।उन्होंने दावा किया—“विपक्ष जनता को भ्रमित करने में लगा है, लेकिन जनता अब जागरूक है। काम देखकर ही वोट देती है।” SIR फॉर्म पर अखिलेश यादव की मांग पर सीधा हमला पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा SIR फॉर्म की समय सीमा बढ़ाने की मांग पर राजभर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा—“चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभा रहा है। वह सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मतदान वही करे जो भारतीय नागरिक हो। यह संविधान का मूल सिद्धांत है, जिसे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने परिभाषित किया था।” राजभर ने कहा कि विपक्ष हर मुद्दे में राजनीति ढूंढ लेता है, जबकि यह देशहित का सवाल है। ‘बाहरी लोग देश के संसाधनों पर कब्जा कर रहे, यह गंभीर चिंता’ मंत्री राजभर ने बाहरी घुसपैठ पर भी चिंता जताई।उन्होंने कहा—“बाहरी लोग हमारे देश के संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं, हमारी रोटी खा रहे हैं, और देश के खिलाफ साजिशों में शामिल हैं। सरकार ऐसे तत्वों को लेकर बेहद गंभीर है।” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी। ‘जो भ्रम फैलाएगा, जनता उसे बार-बार नकार देगी’ राजभर ने कहा कि जनता भावनाओं में नहीं बहती, विकास देखकर वोट देती है।“जो भी गाली देगा, भ्रम फैलाएगा—जनता उसे बार-बार नकार देगी। देश विकास चाहता है, नकारात्मक राजनीति नहीं।” ‘विपक्ष को जनता फिर जवाब देगी’ अंत में उन्होंने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा—“जितना शोर मचाओ, जनता उतनी ही स्पष्टता के साथ जवाब देगी। केंद्र और राज्य सरकार जनता के भरोसे पर खरी उतरती रहेगी।”
https://ift.tt/qvo74dy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply