पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी पर कथित जानलेवा हमले ने सिद्धार्थनगर में राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। मंगलवार देर शाम लखनऊ से लौटते समय उनकी गाड़ी को एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर ने दो बार ओवरटेक कर खाई में धकेलने का प्रयास किया। कैसे हुआ हमला… घटना 2 दिसंबर की रात करीब 8:20 बजे की है। पूर्व विधायक की गाड़ी (UP 53 DN 5666) जब सोनहटी चौराहा पार कर रही थी। तभी एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर (MH 02 FK 1100) ने पीछा करना शुरू कर दिया। सोनहटी और बंजरहवा के बीच उसी फॉर्च्यूनर ने तेज रफ्तार में अचानक ओवरटेक किया और गाड़ी को दाएं-बाएं से दबाते हुए खाई की ओर धकेलने की कोशिश की। सुरक्षा ड्राइवर हनुमत जायसवाल ने बताया कि फॉर्च्यूनर सवारों की गतिविधियां सामान्य नहीं थीं। उनकी हर हरकत से साफ था कि नीयत किसी गंभीर नुकसान पहुंचाने की थी। सुरक्षा वाहन में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह स्थिति संभाली और पूर्व विधायक की गाड़ी को बचाया। इसी दौरान संदिग्ध वाहन तेज रफ्तार से बैद्रौला की दिशा में फरार हो गया। पीछे आ रही दूसरी सुरक्षा गाड़ी ने पीछा किया, लेकिन गति और दूरी अधिक होने से वाहन कुछ ही मिनटों में ओझल हो गया। इसके बाद ड्राइवर हनुमत जायसवाल ने डुमरियागंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी डुमरियागंज सीओ बृजेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध वाहन और उसमें सवार व्यक्तियों की तलाश जारी है। मार्ग के सभी संभावित पॉइंटों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया है और फॉर्च्यूनर के नंबर के आधार पर खोज तेज कर दी गई है। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह अपनी राजनीति के साथ-साथ फायर ब्रांड हिंदुत्ववादी छवि और विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं। डुमरियागंज के धनखरपुर गांव में उनका एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 मुस्लिम लड़की लो, उसे हिंदू बनाओ। जो मुस्लिम लड़की से शादी कर उसे हिंदू बनाएगा, उसे रोज़ी-रोटी भी दी जाएगी। ऐसे कई बयान पहले भी वे दे चुके हैं। जिनके कारण वे लगातार विरोधियों के निशाने पर रहे।
https://ift.tt/1fm0LDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply