शोहरतगढ़ तहसील के बेलवा गांव में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। यह पाठ मंगलवार सुबह से शुरू होकर बुधवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान पूरे गांव में रामनाम की गूंज सुनाई देती रही, जिससे आध्यात्मिक माहौल बना रहा। मंगलवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार, पूजन-अर्चन और कलश स्थापना के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। रामचरितमानस के सभी कांडों का पाठ बिना किसी व्यवधान के रात-दिन चलता रहा। ग्रामीणों की निरंतर उपस्थिति बनी रही और श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से चौपाइयों का पाठ किया। इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह रही कि बेलवा गांव के लोगों ने स्वयं इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों सभी ने अपनी भूमिका अदा की। मंगलवार रात को भी आयोजन स्थल पर दीप प्रज्वलित कर पाठ जारी रखा गया। बुधवार को अखंड रामायण पाठ का समापन हवन-पूजन, आरती और मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस अवसर पर भगवान श्रीराम से गांव की सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि रामायण पाठ से श्रीराम के आदर्श जीवन, सत्य, मर्यादा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। समापन के बाद भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान शांति, अनुशासन और सहयोग की भावना बनी रही। सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ग्रामीणों ने आपसी तालमेल से संभाली। ग्रामीणों के अनुसार, बेलवा गांव में इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का काम करते हैं। यह दो दिवसीय आयोजन गांव के लिए आस्था, एकता और भक्ति का प्रतीक बन गया।
https://ift.tt/7Vp2Hsc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply