सिद्धार्थनगर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शनिवार देर शाम एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस आदेश के तहत जिले के 5 थानों के थानाध्यक्षों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जारी आदेश के अनुसार, गोल्हौरा थाने के प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता को चिल्हिया थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, चिल्हिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी को मिश्रौलिया थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मिश्रौलिया के पूर्व थानाध्यक्ष बृजेश सिंह को भवानीगंज थाने का नेतृत्व सौंपा गया है। भवानीगंज के थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडे अब त्रिलोकपुर थाने में तैनात होंगे, जबकि त्रिलोकपुर के थानाध्यक्ष रामदेव को गोल्हौरा थाने का जिम्मा दिया गया है। पुलिस विभाग में एक साथ इतने बड़े स्तर पर हुए इस फेरबदल को स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आमतौर पर जिले में इस तरह के व्यापक बदलाव कम ही देखने को मिलते हैं। हालांकि, आदेश में फेरबदल का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। इसे कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा थानों की कार्यशैली की आंतरिक समीक्षा का परिणाम माना जा रहा है। सभी नए थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों में कार्यभार संभाल लिया है। वे अब फाइलों, लंबित मामलों और क्षेत्रवार समीक्षा में जुट गए हैं, ताकि प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम जिले की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और सक्रियता ला सकता है। अब देखना होगा कि यह बदलाव जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी साबित होता है।
https://ift.tt/KIXuHBP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply