कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। नुमाइश मैदान सिकंदरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, भारोत्तोलन, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर बालक सबजूनियर वर्ग में वैभव बाजपाई और बालिका वर्ग में सोनम देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, 800 मीटर बालक में अनुपम पाल और बालिका में अंजली विजेता रहे। जूनियर 200 मीटर बालक वर्ग में पंकज और बालिका वर्ग में शिवानी ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ में अतुल ने बालकों में और सोनिका ने बालिकाओं में पहला स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में रिहान ने जीत दर्ज की, जबकि बैडमिंटन डबल्स में रचित कटियार और गौरव की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। राज्यमंत्री अजीत पाल के निर्देशानुसार, उपजिलाधिकारी सिकंदरा प्रद्युम्न कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अस्मिता सिंह, राहुल वर्मा और अरविंद कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य कुमार त्रिपाठी, आशीष शुक्ला और उपेंद्र कटियार ने अपने साथी व्यायाम शिक्षकों व अनुदेशकों के सहयोग से सभी प्रतियोगिताओं का सफल संचालन किया और निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान अवधेश मौर्य और सुरेंद्र कटियार सहित कई अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/O1Nt3r9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply