समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों के निर्वासन के दौरान अमानवीय व्यवहार का मुद्दा उठाया। उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए विदेश मंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। सांसद सुमन ने कहा कि सरकार ने पहले सदन को आश्वस्त किया था कि अमेरिका से बातचीत के बाद इस अमानवीय कृत्य पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि 2009 से अब तक 18,832 भारतीयों को अमेरिका ने निर्वासित किया है। विदेश मंत्री का यह दावा कि 5 फरवरी 2025 के बाद किसी भारतीय के साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ, असत्य है। सुमन ने 25 सितंबर 2025 को 73 वर्षीय हरजीत कौर का उदाहरण दिया, जो 33 साल से अमेरिका में रह रही थीं। उन्हें हिरासत केंद्र में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अमानवीय ढंग से बेड़ियां पहनाकर भारत भेजा गया था। विदेश मंत्री ने स्वयं हरजीत कौर के साथ हुए दुर्व्यवहार को स्वीकार किया है। सांसद सुमन ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार ने भारत की साख अमेरिका के हाथों गिरवी रख दी है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अमेरिका से निरंतर वार्ता के बावजूद भारतीयों के साथ यह अमानवीय कृत्य जारी है। सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग… सुमन ने इस दुर्व्यवहार के लिए भारत सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जो फर्जी संस्थाएं गैर-कानूनी ढंग से भारतीयों को विदेशों में भेज रही हैं, उनके खिलाफ सरकार की नीति लचर है। उन्होंने सरकार से इन संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर इस अवैध कृत्य को रोकने की मांग की, ताकि भारतीय नागरिकों को अमेरिका में अपमानित न होना पड़े।
https://ift.tt/sIimjJK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply