चौधरी जयंत सिंह ने अपनी सांसद निधि से खेल परियोजनाओं के लिए 2.30 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की है। यह धनराशि बागपत के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी, मेरठ के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुआ और शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज रासना में खेलों के विकास पर खर्च की जाएगी। बालेनी में आज इस पहल को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। युवा खिलाड़ियों एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पहल की प्रशंसा की इस दौरान अभयवीर यादव भी मौजूद रहे। यह पहल युवाओं को खेल और फिटनेस के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। जारी की गई राशि तीन महत्वपूर्ण खेल परियोजनाओं पर खर्च होगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। रालोद के वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा ने बताया कि पहली परियोजना श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बालैनी (बागपत) में विकसित की जा रही है। इस पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें 200 मीटर से अधिक और 100 मीटर विस्तारित छह-लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, हैमर थ्रो, जेवलिन और डिस्कस थ्रो के लिए समर्पित क्षेत्र तथा खिलाड़ियों के लिए इंडोर ट्रेनिंग हॉल का निर्माण शामिल है। शेष धनराशि मेरठ के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुआ और शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज रासना में खेल सुविधाओं के विकास पर खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। वरिष्ठ नेता अभयवीर यादव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह निधि युवा खिलाड़ियों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
https://ift.tt/pPqjCBa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply