लखीमपुर खीरी के धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि दो जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों की लगभग एक करोड़ आबादी को अभी भी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सुविधा नहीं मिल रही है। सांसद भदौरिया ने इस बात पर जोर दिया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री से कई बार चर्चा के बावजूद अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन न होने के कारण आम जनता, छात्र, व्यापारी और मरीजों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आनंद भदौरिया ने सदन में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए। उनका पहला प्रस्ताव धौरहरा को बहराइच के रास्ते रेल मार्ग से जोड़ने का था। इससे तराई क्षेत्र को नई रेल कनेक्टिविटी मिल सकेगी। दूसरा प्रस्ताव मोहम्मदी को गोला-शाहजहांपुर के रास्ते जोड़ने से संबंधित था। इसका उद्देश्य जिले की रेल सेवाओं को बेहतर बनाना और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराना है। सांसद ने सरकार से इन प्रस्तावों पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। सांसद की इस पहल को क्षेत्रीय जनता की सुविधा बढ़ाने और रेल नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/s3r2Awn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply