सहारनपुर के जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह है। यहां 284 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। समारोह की सबसे खास बात यह होगी कि मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी कराएंगे, जबकि हिंदू जोड़े खुले आसमान के नीचे पवित्र अग्नि के फेरे लेंगे। ये आयोजन केवल सामूहिक विवाह नहीं, बल्कि दो समुदायों की साझी संस्कृति और भाईचारे का उत्सव बनने जा रहा है। कार्यक्रम में घराती और बराती मिलाकर करीब तीन हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। विवाह से पहले सभी जोड़ों का बायोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्य रहेगा। जिला समाज कल्याण विभाग को इस वर्ष 517 सामूहिक विवाहों का लक्ष्य दिया गया है। पहला आयोजन 12 दिसंबर को होगा, जिसमें 203 हिंदू और 81 मुस्लिम जोड़े विवाह करेंगे। दूसरा आयोजन 15 दिसंबर को रखा गया है। गुरुवार को डीएम मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन और जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। भीड़ को देखते हुए अलग-अलग गेट तैयार किए गए हैं और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है।
https://ift.tt/Y6I4oSs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply