सहारनपुर में एक युवक से रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के ठेके दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपए की ठगी की गई है। आरोप है कि उसे जो चेक दिए गए थे, वे भी बाउंस हो गए। पीड़ित ने थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज कराया है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र की पटेलनगर निवासी सतीश त्यागी ने आरोपी अतुल कुमार सूद उर्फ सोनू, मोहित सूद, घनश्याम सूद और उनकी पत्नी कचन सूद ने रेलवे विभाग में ऊँची पहुंच का दावा कर करोड़ों के कारोबार का सपना दिखाया और धीरे-धीरे उसे कर्ज और दबाव में डालकर उसकी पूरी संपत्ति बिकवा दी। खुद को रेलवे के बड़े अधिकारियों का करीबी बताता था पीड़ित के अनुसार, वह वर्ष 2009 से आरोपियों को जानता था और उनके यहां बतौर मैनेजर कार्य भी कर चुका है। आरोपियों ने दावा किया कि उनकी रेलवे के बड़े अधिकारियों से नजदीकी है और वे देश के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के ठेके दिला सकते हैं। भरोसा दिलाने के लिए कुछ अधिकारियों से मुलाकात भी कराई गई। इसी भरोसे में आकर सतीश त्यागी ने नकद और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए भारी रकम देना शुरू किया। आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी लगातार ब्लैकमेल करते रहे, जिससे मजबूर होकर पीड़ित को अपनी एक-एक कर सारी प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी। पैसे वापस मांगने पर दी धमकी पीड़ित का दावा है कि उसने कुल 80 लाख आरोपियों को दे दिए, लेकिन न तो कोई ठेका दिलाया गया और न ही पैसे लौटाए गए। जब रकम वापस मांगी गई तो पीड़ित के घर आकर मारपीट की गई और उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की गई। पुलिस में शिकायत करने पर पीड़ित को जानकारी मिली कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं और कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा गया है। पीड़ित का आरोप है कि कर्ज न चुकाने के कारण आरोपियों ने अपना पुराना मकान बेच दिया और बाद में महंगी कॉलोनी में नया मकान खरीदा, जो ठगे गए पैसों से लिया गया है। आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने 50 लाख के कई चेक दिए, जिनमें 25-25 हजार के कई चेक, 30 हजार, 40 हजार के चेक और 47.50 लाख का एक बड़ा चेक शामिल है। पीड़ित का कहना है कि सभी चेक बाउंस हो गए। 12 सितंबर 2025 को पीड़ित अपनी पत्नी के साथ आरोपियों के घर रकम मांगने गया। आरोप है कि इस पर आरोपी आगबबूला हो गए, गाली-गलौच और मारपीट की गई और भविष्य में कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस में शिकायत दी, लेकिन थाना कुतुबशेर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। SSP के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
https://ift.tt/bqcgs3I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply