सहारनपुर में शनिवार, 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय सफलता मिली। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, 10, 11 और 12 दिसंबर को आयोजित पैटी ऑफेंस की विशेष लोक अदालत सहित कुल 4 लाख 58 हजार 343 मामलों का निस्तारण किया गया। इन मामलों के निपटारे से कुल 48 करोड़ 93 लाख 56 हजार 225 रुपए की धनराशि अर्जित हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ सुबह 10 बजे जनपद न्यायालय के सभाकक्ष में जनपद न्यायाधीश श्री सतेन्द्र कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य आम नागरिकों को सरल, शीघ्र और सौहार्दपूर्ण न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों से अधिक से अधिक वादकारियों को लोक अदालत का लाभ पहुंचाने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री देवेन्द्र सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के महासचिव श्री अजय कौशिक ने भी लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान न्यायालय परिसर में आम जनता के लिए नगर निगम द्वारा पेयजल और मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, परिवार विवाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, बैंक ऋण, प्रशासनिक और प्रिलिटिगेशन मामलों सहित विभिन्न श्रेणियों के वादों का निस्तारण आपसी सहमति से किया गया। जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों और वादकारियों के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि लोक अदालत ने न्यायालयों का बोझ कम करने के साथ-साथ आम जनता में न्याय प्रणाली के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है। यह आयोजन सहारनपुर के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ है।
https://ift.tt/Zc0Wpko
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply