सहारनपुर में एक युवक से कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 2.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जय एग्रो बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी और निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हैं और उनका ऑफिस भी ताला बंद मिला है। पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। थाना गंगोह के ग्राम सालारपुरा निवासी अनुज कुमार ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को उनका संपर्क शामली निवासी विकास कुमार से हुआ था। विकास ने खुद को जय एग्रो बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी बताया और कहा कि कंपनी केंचुआ खाद बनाती है, जो भविष्य में किसानों के लिए अनिवार्य रूप से उपयोगी होगी। उसने अनुज को इस योजना में निवेश करने की सलाह दी। पीड़ित का संपर्क कंपनी के CMD सुशील कुमार से भी कराया गया। आरोप है कि सुशील कुमार ने तरह-तरह के सपने दिखाते हुए बताया कि निवेश करने पर हर तीन महीने में 75 हजार रुपए की किश्त मिलेगी और यह भुगतान 25 माह तक जारी रहेगा। अनुज के मुताबिक, उनकी बातों में आकर उन्होंने कंपनी के बैंक खाते में 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह राशि सीधे उनके व्यक्तिगत बैंक खाते से भेजी गई थी और लेन-देन के सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं। कंपनी की ओर से एक गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर टेंडर की प्रति भी उन्हें दी गई थी, जिसे शिकायत के साथ संलग्न किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि निवेश के बाद कुछ समय तक दोनों आरोपी संपर्क में रहे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। अब उनके मोबाइल बंद हैं और सहारनपुर स्थित कंपनी के कार्यालय पर भी ताला लटका हुआ है। अनुज कुमार का कहना है कि उन्हें बहकाकर ठगा गया है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग की है।
https://ift.tt/Ub63QfO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply