सहारनपुर के नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नकुड़ रोड स्थित गैलेक्सी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार बाइक और लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर अम्बेहटा चौकी इंचार्ज नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सीएचसी नकुड़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नकुड़ के मोहल्ला चौधरीयान निवासी 35 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र अशोक भार्गव के रूप में हुई है। मनीष देर रात किसी काम से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त बाइक और लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में कम रोशनी और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान कर उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक मनीष के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद परिवार में शोक छा गया। परिजन अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गैलेक्सी गार्डन के पास रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है और रोशनी की कमी के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/3ZzOe0G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply