सहारनपुर में प्रभारी मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने शनिवार को सहारनपुर के सर्किट हाउस सभागार में जिला स्तरीय विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और स्वच्छता अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। मंत्री शर्मा ने जोर देकर कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अधिकारियों से कहा गया कि आवास आवंटन में जनप्रतिनिधियों के अनुभवों को शामिल किया जाए और विधानसभावार सूची उपलब्ध कराई जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचे हुए विद्यालयों की सूची भी संबंधित विधायकों को सौंपकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री ने कॉलेज और स्कूलों में प्रभावी रूप से यातायात जागरूकता अभियान चलाने को कहा, ताकि छात्र-छात्राएं नियमों को समझें और उनका पालन करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि आईसीसीसी के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कॉलोनियों के विकास को लेकर, उन्होंने कोलोनाइजरों को नियमानुसार कॉलोनियां विकसित करने के लिए प्रेरित करने पर विशेष बल दिया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया गया कि वे आधारभूत सुविधाओं वाली कॉलोनियों का ऐसा मॉडल तैयार करें जो पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन सके। स्वच्छता के मुद्दे पर सुनील शर्मा ने नगर निगम को सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई और हाइजीन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की चेतावनी दी। उन्होंने घोषणा की कि इस कार्य को भी अभियान के रूप में अपनाया जाएगा और वे स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे। बकाएदारों की सूची तैयार कर उच्च स्तर से कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। बिना नंबर प्लेट वाले डंपरों के संचालन पर प्रभारी मंत्री ने कठोर रुख अपनाया। उन्होंने एआरटीओ को चेतावनी दी कि यदि ऐसे वाहन पाए जाते हैं, तो परिवहन विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
https://ift.tt/XombCQj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply