सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। देवबंद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की वारदातों में शामिल तीन शातिर चोरों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का कीमती सामान भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों ने राहत महसूस की है। पुलिस के अनुसार, बीते महीनों में देवबंद थाना क्षेत्र के मेडिकल स्टोर, कृषि सेवा केंद्र, दुकानों और एक इंटरलॉकिंग टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से इन्वर्टर,बैटरी, मोबाइल फोन, नकदी सहित अन्य सामान चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मनोहरपुर से अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर तल्हेड़ी बुजुर्ग के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरफराज,शाहरुख और रफीक के रूप में हुई है।ये तीनों थाना नागल क्षेत्र के ग्राम उमाही के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने देवबंद और आसपास के इलाकों में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन, एक सफेद धातु का सिक्का, एक इन्वर्टर,तीन बैटरियां और चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सभी सामान को पुलिस ने कब्जे में लेकर संबंधित मामलों से जोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार,आरोपी सुनसान जगहों और रात के समय दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,गिरफ्तार आरोपियों में से एक का पहले से ही आपराधिक इतिहास है,जबकि अन्य दो के खिलाफ भी कई मामलों में नाम सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। देवबंद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस टीम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसी सख्त कार्रवाई से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
https://ift.tt/Iy035SE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply