सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक युवक चलती ट्रेन से उतरते समय स्टेशन पर गिर गया। पास खड़े एक राहगीर ने उसे देखा तो दौड़कर उसकी जान बचाई। यह घटना प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने के दौरान हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) से उतरने की कोशिश कर रहा है। तभी जल्दबाजी करने के चक्कर में उसका पैर लड़खड़ा जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है। प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक युवक ने तुरंत दौड़कर गिरते हुए यात्री का हाथ पकड़ लिया। इससे उसकी जान बची। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की जल्दबाजी अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से ऐसी लापरवाही से बचने की अपील की है। प्लेटफॉर्म पर लगे लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी यात्रियों को लगातार ऐसी चेतावनियां दी जा रही हैं।
https://ift.tt/6tY7xyN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply