सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला शेखपुरा कदीम चौकी इलाके के नागल–टपरी मार्ग का है, जहां कुछ कार सवार युवकों ने पहले एक बाइक सवार को जमकर पीटा और बाद में उसे कार की बोनट पर डालकर करीब 500 मीटर तक सड़क पर दौड़ाते रहे। वीडियो के मुताबिक, कार और बाइक के बीच साइड देने को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक सड़क पर बाइक सवार को रास्ता नहीं दे रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने नाराज होकर कार को “टीन का डिब्बा” कह दिया। यह बात कार में बैठे युवकों को नागवार गुजरी और वे अचानक बाइक सवार पर टूट पड़े। उन्होंने युवक को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। आसपास मौजूद लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। मारपीट के बाद आरोपित युवक अपनी कार में बैठकर फरार होने लगे। पीड़ित युवक ने कार के सामने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे बोनट पर ही लाद लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बोनट पर चिपका हुआ है और मदद की गुहार लगा रहा है। आरोप है कि कार सवार उसे करीब 500 मीटर तक तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ाते रहे। कुछ दूरी पर जाकर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़ा। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आने की आशंका जताई जा रही है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आते ही संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कार सवार आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। वीडियो व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Ed2hzQK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply