गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन पंवार (बीकेयू पंवार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान सहारनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाद की कमी, गन्ने का बकाया भुगतान, टोल प्लाजा और फसल के उचित मूल्य सहित कई गंभीर मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि यूरिया और डीएपी जैसी खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सरकारी केंद्रों पर खाद न मिलने के कारण किसान निजी दुकानों से खरीदने को मजबूर हैं, जहां प्रति बैग 600 रुपये तक का अतिरिक्त सामान जबरन बेचा जा रहा है। उन्होंने ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त, गन्ने के भुगतान में हो रही देरी को भी एक प्रमुख समस्या बताया गया। किसानों के अनुसार, गांगनोली स्थित बजाज शुगर मिल ने पिछले वर्ष का भुगतान भी पूरा नहीं किया है, जिससे किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। किसानों ने दिल्ली रोड पर स्थित नानौता टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग की। उनका तर्क है कि जब तक रामपुर मनिहारान पुल का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक टोल वसूली अनुचित है। उन्होंने विभिन्न दुकानों पर बिक रहे नकली पेस्टिसाइड की शिकायत भी की और ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। संगठन ने फसल के कम भाव और बढ़ती खाद-पेस्टिसाइड की कीमतों पर भी चिंता व्यक्त की। किसानों का कहना है कि खेती की लागत लगातार बढ़ रही है, जबकि धान, गेहूं और गन्ने का मूल्य किसानों के हित में नहीं है। ज्ञापन में गांवों में बढ़ती नशाखोरी पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। किसानों ने यह भी आग्रह किया कि जिन वाहनों पर ‘भारतीय किसान यूनियन पंवार’ लिखा हो, उनका अनावश्यक चालान न काटा जाए। उन्होंने यह भी मांग रखी कि यदि किसी पदाधिकारी से संबंधित कोई विवाद हो और दस्तावेज अधूरे हों, तो जल्दबाजी में कोई निर्णय न लिया जाए। यूनियन की किसी भी महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय पंवार के एक सदस्य को शामिल करने की मांग भी की गई।
https://ift.tt/kds9ZuR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply