गोंडा में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट में घायल अधेड़ की बुधवार की शाम को मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला वजीरगंज के रायपुर गांव का है। निशा सिंह अपने पति शिवदास सिंह के साथ 22 नवंबर को अपने भाई की शादी में शामिल होने आई थीं। इसी दौरान मंगलवार को पड़ोसी रामधीरज सिंह, उनके पुत्र शंभू सिंह, अर्जुन सिंह, उनके बेटे प्रमोद सिंह और राजेश सिंह के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सभी ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मिलकर शिवदास सिंह पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। हालांकि, बुधवार की शाम में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और घर पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी निशा सिंह ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।
https://ift.tt/6tzQyGv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply