अलीगढ़ में ई-रिक्शा चालकों ने निजी बस के कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला। उनके बीच सवारी भरने को लेकर विवाद हुआ। ई-रिक्शा चालकों ने लाठी-डंडे से बस कर्मचारी पर हमला बोल दिया। उसे बचाने आए लोगों को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया। प्राइवेट बस संचालकों ने श्रीपाल को सवारियां बैठाने के लिए रखा था। श्रीपाल बस की सवारियों के लिए आवाज लगा रहे थे। कुछ सवारियां ई-रिक्शा में बैठने जा रही थीं। श्रीपाल उन्हें बस में ले जाना चाहते थे। इसको लेकर ई-रिक्शा वाले से उनका विवाद हो गया। सूचना मिलते ही अकराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पहले ही भाग निकले। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर अकराबाद थाना क्षेत्र की है। मारपीट की 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से… सवारी भरने का किया था विरोध एक ई-रिक्शा चालक सवारियां बैठा रहा था। बस संचालकों की ओर से सवारियों को रोकने के लिए तैनात किए गए श्रीपाल ने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों के बीच बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई। कुछ ही देर में ई-रिक्शा चालक के साथी भी वहां पहुंच गए। गाली-गलौज करते एक साथी ने श्रीपाल की कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा। वहीं, दूसरे ने पीछे से डंडा मार दिया। आरोपियों ने श्रीपाल को गिराकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। वह खुद को बचाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन आरोपी बेरहमी से उसे पीटते गए। हमले में श्रीपाल बेहोश हो गए। बचाने आए लोगों को भी पीटा श्रीपाल को पिटता देख कुछ लोग उन्हें बचाने आए। लोगों ने कहा कि क्यों मारपीट कर रहे हो। अपनी-अपनी सवारियों बिठाओ और जाओ। इस पर आरोपी उन्हें भी गाली देने लगे। लोगों से विवाद हुआ तो उन पर लाठी से हमला कर दिया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि एहतियातन मौके पर पुलिस तैनात की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। जीटी रोड स्थित पनेठी चौराहे से छर्रा और गंगीरी के लिए बसें चलती हैं। वहीं, से डग्गामार वाहन भी सवारियां लेकर जाते हैं। यात्रियों को रोकने-खींचने को लेकर बस संचालकों और डग्गामार वाहन चालकों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। ———————– ये खबर भी पढ़ें… कपल्स के 8-10 प्राइवेट VIDEO टोल मैनेजर के पास मिले:पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के CCTV फुटेज मोबाइल में सेव करता, फिर सर्वर से मिटा देता यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कपल के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार के मोबाइल से करीब 10 कपल्स के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कुछ वीडियो एक्सप्रेस-वे पर रोमांस करने वाले कपल्स के हैं तो दो-तीन वीडियो खेतों के अंदर के हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/VqHpjbF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply