देवरिया जिले के सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महदहा चौराहे से आगे रामपुर मोड़ के पास नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में लगे दो डंपर आपस में टकरा गए। यह घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। दोनों डंपर आगे-पीछे चल रहे थे जब वे अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक केबिन में फंस गया। हादसे में डंपर चालक मनोज यादव (35 वर्ष), पुत्र राजेंद्र यादव, निवासी शादी कला, थाना शिवनगर दीदाई, जिला सिद्धार्थनगर, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों और निर्माण कार्यस्थल के मजदूरों ने तुरंत घायल चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। एम्बुलेंस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में एम्बुलेंस कर्मी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल मनोज यादव को सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। सिर, पैर और छाती में गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए तत्काल देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे निर्माण क्षेत्र में भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी और प्रशासन से सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त दोनों डंपरों को सड़क के किनारे हटवाया और यातायात सुचारु कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/w1jqQTC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply