संभल के चंदौसी में बुधवार शाम सर्राफा व्यापारी से लूट की बड़ी खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन कुछ ही घंटों में मामला फर्जी निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी से कोई लूट नहीं हुई थी, बल्कि कहासुनी और धक्का-मुक्की में उसके रुपए गिर गए थे। अफवाह फैल गई कि बदमाश 35 हजार लूट ले गए। घटना चंदौसी तहसील के बनियाठेर थाना क्षेत्र में गुमथल रोड स्थित मढ़ी के पास बुधवार शाम करीब 5:30 बजे हुई। अशोक नगर निवासी दीपक रस्तोगी, जिनकी गांव गुमथल में सर्राफा की दुकान है, दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। शुरू में जानकारी आई कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने दीपक को पैर मारकर गिरा दिया और उनसे 35 हजार रुपए छीन लिए। खबर मिलते ही थाने की पुलिस, एसओजी और चंदौसी सीओ मनोज कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने व्यापारी और मढ़ी में मौजूद साधु से बातचीत की और घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की। कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में व्यापारी के गिरे हुए रुपए बरामद हो गए। पुलिस पूछताछ में दीपक रस्तोगी ने स्वीकार किया कि घर लौटते समय उसकी कुछ लोगों से कहासुनी और मारपीट हुई थी। इस दौरान उसके पैसे गिर गए। इसी घटना को कुछ लोगों ने लूट बताकर गलत तरीके से फैला दिया। रात में ही मामला साफ हो गया और पुलिस ने राहत की सांस ली। एसपी ने की पुष्टि-लूट की कहानी फर्जी पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि लूट की घटना फर्जी है। व्यापारी के गिरा हुआ पैसा बरामद कर लिया गया है और मामला केवल झगड़े का था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि अफवाह फैलाने से बचें, वरना कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/fs7ObtE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply