लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में एक एकता यात्रा का आयोजन किया गया। लगभग 4 किलोमीटर लंबी यह यात्रा अलीगंज से बाबूगंज तक निकाली गई, जिसका नेतृत्व विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया।डॉ. बोरा ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि देश को अखंडता प्रदान करने वाले राष्ट्रपुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया है। यह यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय, अलीगंज से प्रारंभ हुई। यह साहू इलेक्ट्रॉनिक्स चौराहा, गुलाब वाटिका, आठ नंबर चौराहा निरालानगर, डालीगंज क्रॉसिंग, डालीगंज बाजार, हसनगंज कोतवाली, अतुल चौराहा और पन्नालाल रोड बाजार से होते हुए बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह लॉन पर समाप्त हुई। यात्रा में सात टीमों ने अपनी बैंड प्रस्तुतियां दीं इस एकता यात्रा में बड़ी संख्या में छात्रों और युवाओं ने भाग लिया। सेंट जोसेफ स्कूल का बैंड यात्रा में सबसे आगे चल रहा था। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दल की पांच और केंद्र स्तर की दो, कुल सात टीमों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।यात्रा के दौरान युवाओं पर पुष्प वर्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए पार्षद और कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर तैनात थे। डॉ. बोरा ने बताया कि इस विशाल आयोजन के कारण प्रशासन के सहयोग से यातायात के वैकल्पिक मार्गों, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित किया गया था। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना था।उन्होंने जोर देकर कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन मात्र नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता के संकल्प का संदेश देने वाला एक महत्वपूर्ण उत्सव है। ये लोग शामिल हुए यात्रा के शुभारंभ के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर सुषमा खरकवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नोएडा विधायक पंकज सिंह और समाजसेविका बिंदु बोरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यात्रा मार्ग को विशेष रूप से सजाया गया था और युवाओं के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं।
https://ift.tt/gfhYJS1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply