सम्भल। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने गुरुवार को किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार बबलू कुमार को सौंपा। संगठन ने चार सूत्रीय मांगों को तत्काल लागू करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, तो वे संविधान के दायरे में शांतिपूर्ण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने कहा कि भवानीपुर क्षेत्र में चार-पांच स्थानों पर अवैध खनन निरंतर जारी है। ईंट भट्टों की आड़ में खनन माफिया सक्रिय हैं, जिससे प्रशासनिक नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और धूल उड़ने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई मार्ग इतने क्षतिग्रस्त हैं कि छात्रों, किसानों और स्थानीय निवासियों की आवाजाही बाधित हो रही है। उन्होंने सुबह 6 बजे से 9 बजे तक नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई, ताकि विद्यार्थी समय पर स्कूल जा सकें और ग्रामीणों को राहत मिले। चौधरी ने कहा कि अनियमित कटौती ग्रामीण परिवारों की दैनिक जरूरतों को प्रभावित कर रही है। संगठन ने गन्ना क्रय केंद्रों और चीनी मिलों में घटतौली को बड़ी समस्या बताया और तत्काल समाधान की मांग की। किसानों ने चंदौसी रोड स्थित भवानीपुर पुल के पास कासमपुर मार्ग की टूटी पुलिया का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान पानी निकासी के लिए अक्सर सड़क तोड़ दी जाती है, जिससे राहगीर परेशान होते हैं और परिवहन बाधित होता है। पुलिया के पुनर्निर्माण को प्राथमिकता देने की मांग की गई। संगठन ने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित समय में समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो किसान लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपते समय भूरे सिंह, विकास शर्मा, रविन्द्र सिंह, भूराज सिंह, गजेन्द्र सिंह, चिन्टू और इंद्रपाल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।
https://ift.tt/9v8R7ek
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply