DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

समाजवादी चिंतक राज नारायण की जयंती मनाई गई:सपा कार्यकर्ताओं ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

समाजवादी चिंतक और विचारक लोकबंधु स्वर्गीय राज नारायण की जयंती समाजवादी पार्टी के हरदोई जिला कार्यालय में 23 नवंबर 2025 को मनाई गई। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि राज नारायण समाजवादी पार्टी के जनक थे। समाजवाद को आगे बढ़ाने और जन-जन तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक जमींदार परिवार से होने के बावजूद उन्होंने समाजवाद को अपनाया और अपनी सारी जमीन गरीबों में बांट दी। राज नारायण के संघर्ष की पहचान समाजवादी आंदोलन को सड़कों पर उतारकर जनता के बीच ले जाना और आवश्यकता पड़ने पर जेल जाना रहा। उन्होंने 1975 के आपातकाल का विरोध किया, जेल में रहकर कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन चलाए। 1977 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतकर वे संसद पहुंचे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी अपनी पार्टी की गलत नीतियों का विरोध किया। अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले राज नारायण की जयंती पर पार्टी ने उन्हें नमन किया और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल, राहुल गुप्ता, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद अहमद, जिला सचिव मोतीलाल यादव, अखिलेश यादव, रतिराम यादव, मोहम्मद इस्लाम मुस्लिम और पिंटू कुमार सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


https://ift.tt/kdPZfCG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *