अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा का अंदरूनी सत्ता-संघर्ष सोमवार को सर्किट हाउस में चल रही समन्वय बैठक में सामने आ गया। सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में चल रही समन्वय बैठक अचानक सियासी अखाड़ा बन गई। यहां भाजपा से छर्रा विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच आरोप–प्रत्यारोप इतने तीखे हुए कि मंत्री और सांसद सतीश गौतम को बीच-बचाव कर हस्तक्षेप करना पड़ा। अनुमति विवाद बना असली चिंगारी विधायक रवेंद्रपाल सिंह ने बैठक में डीएम को शिकायत दी कि सरदार पटेल जयंती पर निकाली गई राष्ट्रीय एकता यात्रा का समापन रघुनंदन इंटर कॉलेज में होना था। यात्रा संयोजक पहले ही प्रधानाचार्य से बात कर चुके थे, लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले विद्यालय के गेट पर ताले डाल दिए गए और अनुमति देने से मना कर दिया गया। विधायक ने इसे “सरकारी निर्देशों वाले कार्यक्रम में जानबूझकर असहयोग” बताते हुए प्रधानाचार्य की जांच की मांग रख दी। जांच की बात पर सामने आईं जिपं अध्यक्ष प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच की बात सुनते ने तुरंत प्रतिवाद करना शुरू कर दिया। वह विद्यालय की प्रबंधक भी हैं। थोड़ी ही देर में दोनों ओर से तीखी बहस शुरू हो गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा था तो उनसे सीधे बात करनी चाहिए थी। छर्रा विधानसभा में सक्रियता है विवाद की वजह राजनीतिक जानकारों की मानें तो असल जंग छर्रा विधानसभा में वर्चस्व की है। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह एक मजबूत राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके पति श्योराज सिंह भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू की बेटी उनकी पुत्रवधु हैं। पिछले एक साल से यह परिवार छर्रा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटा है। यही कारण है कि दोनों के बीच चल रहा टकराव सोमवार को खुलकर सामने आ गया। जिपं अध्यक्ष ने लगाया होर्डिंग पर फोटो न लगाने का आरोप विजय सिंह ने कहा कि विद्यालय की प्रबंधक होने के बाद भी उनसे अनुमति को लेकर बात नहीं की गई। उन्होंने विधायक पर उनके कार्यों में अनावश्यक दखल देने और आयोजनों में लगने वाले होर्डिंग पर उनके फोटो न लगाने जैसे आरोप भी जड़ दिए। यहां तक दावा किया कि अकराबाद में अंत्येष्टि स्थल की आधारशिला रखते समय भी विधायक ने कार्यक्रम रुकवाने की कोशिश की।
https://ift.tt/Jx65rwb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply