संभल हिंसा की बरसी पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए घटना में मारे गए मृतकों को याद किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन को कंट्रोल बनाना चाहिए। सोमवार की शाम 03 बजे संभल के थाना रायसत्ती क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय स्थित बर्क मंजिल पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मैं जानता हूं जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार वाले आज भी सदमे में है और जो लोग आज भी जेल में है उनकी पीड़ा को हम समझ सकते हैं इसलिए मैं अल्लाह से यही दुआ करूंगा और कोशिश भी यही करूंगा कि आने वाले समय में हमारे संभल के हालात सुकून से रहें और शांति व्यवस्था बनी रहे जिससे कि लोग आगे बढ़ सके। सांसद ने कहा कि आने वाले वक्त के अंदर इस तरह की घटना ना घटे, जिससे कि किसी प्रकार का नुकसान जान माल का ना हो और हमारा शहर, क्षेत्र तरक्की कर सके। इसमें मेरी भी कोशिश है और मैं प्रशासन से भी उम्मीद करुंगा कि उनका सहयोग मिले, जिससे कि हमारे शहर की तरक्की हो। न की इस तरह की घटना दोबारा से हो, इसलिए वह कंट्रोल बनाए रखें, कोई भी किसी भी समाज का व्यक्ति हालात को खराब करने का प्रयास न करे वह दुबारा से इस चीज को ना करें।
https://ift.tt/cxe8jhD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply