डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर 2025) पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली श्रद्धांजलि सभा की अनुमति निरस्त किए जाने पर सपा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के निर्माता से नफरत करती है। ये दलित जागृति को कुचलने की साजिश है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सांसद आरके चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस निर्णय का विरोध किया। कहा कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए बाबा साहेब का नाम लेती है। दिल से तो आरएसएस-भाजपा आज भी मनुस्मृति चाहती है। कार्यक्रम में अखिलेश यादव थे मुख्य अतिथि नेताओं ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अचानक पुलिस-प्रशासन ने भाजपा सरकार के दबाव में हॉल का आवंटन रद्द कर दिया। आरोप लगाया कि ये सरकार की तानाशाही है। सरकार इतनी डरी हुई है कि बाबा साहेब का नाम तक सुनना नहीं चाहती। भाजपा संविधान-आरक्षण दोनों खत्म करना चाहती है। सपा वक्ताओं ने इस तरह हमले बोले- सपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, पोस्टर लहराए इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने जहां नारेबाजी की। वहीं पोस्टर भी लहराए। सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा ‘बाबा साहेब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा। बाबा साहेब अमर रहें… अखिलेश यादव जिंदाबाद। साथ ही पोस्टर भी लहराए। इन पोस्टर्स पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था कि परमिशन रोको, कार्यक्रम रोको… दलितों की जागृति कैसे रोकोगे? बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हर गली, हर चौराहे पर मनाएंगे परिनिर्वाण दिवस सपा नेताओं ने ऐलान किया इंदिरा गांधी हाल की अनुमति निरस्त हो सकती है, हमारी श्रद्धांजलि नहीं रुकेगी। 6 दिसंबर को पूरे प्रदेश में गांव-गांव, गली-गली बाबा साहेब की मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। जनता के बीच जाकर भाजपा की पोल खोलेंगे। बाबा साहेब के अपमान का बदला वोट से लेंगे। इस मौके पर विधायक गौरव रावत, लोटन राम निषाद, मनोज पासवान, सत्य प्रकाश सोनकर, महावीर सिंह जाटव, इं. राममूर्ति चौरसिया समेत दर्जनों बड़े दलित-पिछड़ा चेहरे मौजूद रहे।
https://ift.tt/bOJfzuo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply