बहराइच में समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक समीक्षा बैठक की। यह बैठक जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) का प्रथम चरण अब समाप्त हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि दूसरे चरण में बी.एल.ए. उन मतदाताओं के फॉर्म 6 भरवाने का काम शुरू करें जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। यासर शाह ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने ज़ोनल और सेक्टर प्रभारियों से अपने-अपने बूथों को चिह्नित कर छूटे हुए नामों के लिए यथाशीघ्र फॉर्म 6 भरवाने को कहा। समीक्षा बैठक में विधायक आनंद यादव, पूर्व विधायक रमेश गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्लाह खां बंटी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुंदर लाल बाजपेई, डॉ. राधेश्याम वर्मा, विजय शाहू मून, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, देवेश चंद्र मिश्र, शकील मेकरानी, आनंद प्रकाश यादव एडवोकेट, अनवर अली, सईद अहमद खां, महिला सभा की अध्यक्ष मन्नू देवी, विधानसभा अध्यक्ष नानपारा अयोध्या सोनी, जवाहर लाल यादव, मो. आसिफ खां, डॉ. गौरव यादव, मुन्ना रायनी समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wKoUqvV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply