जालौन-उरई स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र सिंह किसवाहा की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। यह घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र में मां कामाख्या देवी मंदिर के समीप मोड़ पर हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम डीहा निवासी सपा जिला सचिव जितेंद्र सिंह किसवाहा किसी निजी कार्य से उरई जा रहे थे। जालौन-उरई स्टेट हाईवे पर मोड़ पर कार की गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। कार एक के बाद एक छह गुलाटी खाते हुए सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, जितेंद्र सिंह और कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक तेज गति में डगमगाई और खाई की ओर बढ़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में जालौन पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर आवश्यक सहायता प्रदान की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/np87cJf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply