समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सोमवार को केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने डिटेंशन सेंटर, चुनावी अनियमितताओं, राम मंदिर और राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। डिटेंशन सेंटर पर योगी सरकार को घेरा सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में डिटेंशन सेंटर बनाए जाने के निर्देश पर कहा कि “कुछ लोग सत्ता में बने रहने के लिए देश की एकता और अखंडता तक दांव पर लगाने को तैयार हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के ‘घुसपैठियों’ वाले बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि “वर्षों से घुसपैठियों की बात होती रही, लेकिन एक भी घुसपैठिया नहीं निकला। इसका जवाब जनता देगी।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए SIR मुद्दे का समर्थन करते हुए यादव ने कहा कि बीते तीन हफ्तों में 16 BLO की मौत अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि दबाव में काम कराने की कोशिश से कई स्वाभिमानी कर्मचारी तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। बिहार चुनाव परिणामों पर उठाए सवाल प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी प्रश्नचिह्न लगाए। उनके अनुसार भाजपा का वोट 5% तक बढ़ा और विपक्ष का 7% वोट काट दिया गया। यह संभव ही नहीं था। जब कर्मचारियों को धमका कर वोट कटवाना और मनमाने नाम जोड़ना सरकार की नीति बन जाए, तो यह लोकतंत्र और राष्ट्र दोनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। राम मंदिर मुद्दे पर पीएम पर निशाना राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण को लेकर भी यादव ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा—“अगर ध्वजारोहण अभी होना था, तो उद्घाटन पहले क्यों किया गया? अयोध्या से क्या मिला? यूपी तो हार गए। उन्होंने कहा, राम सब देखते हैं, पापियों का नाश राम के हाथों ही होगा। बंगाल में कथित ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण को बताया फर्जी दावा पश्चिम बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ नाम से मस्जिद बनाए जाने की खबर को यादव ने फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों से ठीक पहले इस तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, चुनाव से एक-दो दिन पहले कई लोग मारे जाएंगे। यह बेहद चिंताजनक संकेत है। जनता सब समझ रही है।
https://ift.tt/80Rxudj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply