सुल्तानपुर में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। कूरेभार थाना क्षेत्र के कस्बे में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सड़क पार करते समय उन्हें पहले एक स्कूटी और फिर एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। परिजन उन्हें आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सेमरी रोड निवासी किरण गुप्ता (60 वर्ष) पत्नी स्व. मुन्ना लाल गुप्ता दूध लेकर घर के लिए सड़क पार कर रही थीं। उसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला सड़क पर गिर गईं और इससे पहले कि वह संभल पातीं, एक बोलेरो ने उन्हें फिर से टक्कर मार दी। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों की मदद से महिला को एक निजी वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन दी और मरहम-पट्टी कर ही रहे थे कि महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टरों ने घटना की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी। पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गई हैं। उनके पति का निधन 2017 में हो गया था। सबसे छोटे बेटे अजीत गुप्ता की अभी शादी नहीं हुई है। कूरेभार एसओ ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/GODivnZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply