कानपुर में रेप के बाद महिला की मौत हो गई। आरोपी दूसरे समुदाय का है। सोमवार को गांव वालों ने शव रखकर हंगामा किया। कहा- सजेती थाना के एसओ और हल्का इंचार्ज को सस्पेंड करो, इसके बाद ही हम लोग शव का अंतिम संस्कार करेंगे। हंगामे की सूचना पर सर्किल का फोर्स पहुंच गया। एसीपी के कार्रवाई का आश्वासन देने पर करीब चार घंटे बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। 2 तस्वीरें देखिए… दूसरे समुदाय के आरोपी ने किया रेप
30 नवंबर को गांव के ही गैर संप्रदाय के युवक ने 90 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म किया था। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। दो दिन बाद बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों के नाराजगी जताने पर वृद्धा को मेडिकल के लिए भेजा था। मेडिकल में स्लाइड बनने के बाद वापस लौटने पर वृद्धा की छह दिसंबर को मौत हो गई थी। मौत होने पर हंगामे के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाकर उसे जेल भेज दिया गया था। रविवार को पोस्टमार्टम हुआ, सोमवार को हंगामा
रविवार की देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा था। सोमवार की सुबह परिजनों ने थाना प्रभारी व दारोगा के निलंबन की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। मौके पर बजरंग दल के शुभम शौर्य भी पहुंच गए।
जानकारी पाकर पूरे सर्किल का फोर्स लेकर एसीपी कृष्ण कांत भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटे वार्ता के बाद परिवार को सुरक्षा देने, गांव का माहौल खराब करने वाले आरोपी के साथी को जेल भेजने व मेडिकल रिपोर्ट आने पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाए जाने के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। एसीपी ने बताया कि परिजनों से वार्ता करके उन्हें आश्वस्त कर दिया गया है।
https://ift.tt/RPtzOrS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply