संविधान दिवस के अवसर पर फतेहपुर में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने पीरनपुर वाल्मीकि पार्क में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में संविदा सफाई कर्मचारियों के स्थायीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सभासद धीरज कुमार ने बताया कि संविदा सफाई कर्मचारी पिछले 19 वर्षों से विषम परिस्थितियों में ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इतने लंबे समय तक सेवा देने के बाद भी उनका स्थायीकरण नहीं किया गया है, जिसके कारण कई कर्मचारी बिना स्थायीकरण के ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं या हो रहे हैं। इन कर्मचारियों को न तो पेंशन का लाभ मिलता है और न ही भविष्य निधि (पीएफ) काटी जाती है, जिससे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है। संघ ने घोषणा की कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में अरुण पाल ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी कई वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनके साथ हमेशा शोषण होता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को उनके ईपीएफ का कोई हिसाब नहीं दिया जाता है। एक अन्य कर्मचारी आकाश पुरी ने मुख्यमंत्री द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक देने की घोषणा का जिक्र किया। उन्होंने मांग की कि इस संबंध में तत्काल शासनादेश जारी किया जाए। बैठक में धीरज कुमार (पूर्व सभासद, प्रदेश उपाध्यक्ष), अरुण कुमार (नगर अध्यक्ष), सुशील कुमार, सरफराज, सुनील पाल, आनंद शुक्ला, रवि कुमार, राम विशाल, विशाल, प्रदीप कुमार, प्रदीप पाल, राहुल, सुनील, राजेश, पवन कुमार, मनीष, संजय निगम, अमीन फरहान, अभिषेक, अनिल कुमार, सोनू पूरी, तबरेज, अशोक कुमार, विजय बहादुर, संजय, आशीष कुमार, राहुल, अमित, सनी, मुकेश, अजय, कमलेश, संजय, पिंटू, चुन्नू सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/7atDsdp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply