DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल हिंसा की बरसी: 37 पुलिस चौकी, 5 आउटपोस्ट बने:DM-SP ने 4 KM फुट पेट्रोलिंग की, दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प

संभल हिंसा की पहली बरसी पर शहर में जनजीवन सामान्य रहा। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस बल के साथ चार किलोमीटर लंबी फुट पेट्रोलिंग की। अधिकारियों ने सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बने त्रिनेत्र कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी भी की। सोमवार को दोपहर 12 बजे डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई संभल कोतवाली क्षेत्र की चौधरी सराय पुलिस चौकी पहुंचे। उनके साथ एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एडीएम प्रदीप वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, एसडीएम रामानुज, सीओ असमोली कुलदीप कुमार, सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी और पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी सहित आरपीएफ व पीएसी के जवान भी मौजूद थे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि वैसे तो प्रतिदिन फ्लैग मार्च होता है, लेकिन आज का दिन विशेष होने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 37 पुलिस चौकियां और पांच बॉर्डर आउटपोस्ट बनाए गए हैं। डीएम ने यह भी बताया कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दौरान तोड़े गए सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कर ‘त्रिनेत्र प्रोजेक्ट’ के तहत नए कैमरे लगाए गए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर 2024 को केंद्रीय संरक्षित इमारत शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हुए थे। इस मामले में 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 133 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। एसपी ने जोर देकर कहा कि अब तक हुए दंगों में किसी भी दोषी को सजा नहीं मिली है, लेकिन इस बार पुलिस-प्रशासन का लक्ष्य सभी 12 मुकदमों में दोषियों को सजा दिलाना है। इसके लिए सभी मुकदमों की चार्जशीट न्यायालय में भेज दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हिंसा के एक साल के भीतर 37 पुलिस चौकियां, पांच बॉर्डर आउटपोस्ट और दो पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। एसपी ने उम्मीद जताई कि इन सभी उपायों के साथ संभल में विकास कार्य आगे बढ़ेंगे। संभल कोतवाली, थाना बबराला एवं थाना नखासा में फ्लैग मार्च हुआ है। चौधरी सराय चौकी से शुरु हुआ है, मौहल्ला नाला, हल्लू सराय, सरथल चौकी, बरेली सराय, शेर खां सराय, शंकर कॉलेज चौराहा, मुंसफी रोड, अस्पताल चौराहा, बाल विद्या मंदिर, एजेंटी चौराहा, स्टेट बैंक तिराहा, आर्य समाज रोड, मेंथा बाजार, लाला छंगामल कोठी, खग्गू सराय, अंजुमन चौराहा, नखासा चौराहा, एकता पुलिस चौकी, बाजार गंज, सर्राफा बाजार, मौहल्ला ठेर, घंटाघर, टंडन तिराहा, चक्की का पाट, डाकखाना रोड, विवादित धार्मिक स्थल के पीछे रोड से होते हुए सत्यव्रत पुलिस चौकी तक फुट पेट्रोलिंग की है। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से बातचीत कर शहर के माहौल को समझा है।


https://ift.tt/PNGveBs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *