संभल जिले में एक युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के बहनोई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। यह घटना गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र के मैढ़ोली गांव में हुई। गांव निवासी अमित कुमार ने 15 नवंबर की रात अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को दी तहरीर में मृतक अमित कुमार के पिता जयवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले अपनी बेटी पूनम की शादी बैरपुर महराजी निवासी कालीचरन से की थी। जयवीर सिंह के अनुसार, उनके दामाद कालीचरन का एक मुस्लिम महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी कारण वह अक्सर पूनम के साथ मारपीट करता था। कुछ समय पहले इस मामले में दामाद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया। थाने में समझाने के बावजूद कालीचरन पूनम के साथ अत्याचार करता रहा। अमित कुमार ने भी अपने बहनोई को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी बात से दुखी होकर अमित ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बैरपुर महराजी निवासी कालीचरन सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/VSqTpl9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply