संभल में मीट कारोबारी इमरान-इरफान ब्रदर्स की कंपनी इंडियन फ्रोजन फ्रूट के मैनेजर के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यह कार्रवाई मंगलवार को शुरू हुई। डेढ़ महीने पहले इमरान-इरफान ब्रदर्स के ठिकानों पर हुई लंबी छानबीन के बाद यह ताजा छापामारी की गई है। मैनेजर के घर के बाहर स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। आयकर विभाग के निदेशक के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मंगलवार को जनपद संभल के थाना रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला चमन सराय निवासी नईम के घर पहुंची। टीम करीब 11 बजे पहुंची और घर के बाहर कोतवाली संभल की महिला दरोगा तथा थाना रायसत्ती पुलिस को तैनात किया गया। शुरुआती डेढ़ घंटे तक मोहल्ले में सामान्य गतिविधियां जारी रहीं। इससे पहले, 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर की शाम तक संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमयावली स्थित मीट फैक्ट्री और थाना हयातनगर की सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा स्थित घर पर आयकर विभाग की छापामारी हुई थी। इन दोनों जगहों पर कर्मचारियों के घरों के बाहर पीएसी बल तैनात किया गया था। बोगस फर्मों के मिलने के बाद विभाग ने अब करीबियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई शुरू की है। संभल कोतवाली क्षेत्र के नाला स्थित ससुराल, चंदौसी के मोहल्ला कुरेशियान निवासी समधी ताहिर कुरैशी, दामाद हन्नान और अकाउंटेंट के यहां छापामारी समाप्त हो गई है। हालांकि, इमरान के करीबी दोस्त और मैनेजर के ठिकानों पर अभी भी कार्रवाई जारी है। टीम को इन छापों के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर अन्य जगहों पर भी जांच की गई और कुछ कागजात बरामद हुए हैं। छापामारी के दौरान मैनेजर, अकाउंटेंट और कई अन्य लोगों के नाम महंगी गाड़ियां होने का मामला भी सामने आया है। आपको बता दें कि इमरान, रिजवान व रिहान के खिलाफ हापुड़ के रावत अली ने 68 लाख रुपए के लेनदेन में देरी करने और जान से मारने की धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वहीं बुलंदशहर के थाना सलगवां निवासी राजपाल सिंह ने भैंस चोरी होने के मामले में रामपुर के मिल्क सीकमपुर थाना टांडा निवासी आमिर शेखजादा एवं इंडियन मीट फैक्ट्री के मालिक एवं प्रबंधन सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
https://ift.tt/1DXNtP3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply