संभल में बाल अपराधों की रोकथाम के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नूरियों सराय स्थित एक निजी स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई। यह अभियान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन, प्रयत्न संस्था और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से संचालित हो रहा है। इसका उद्देश्य बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं को समाप्त करना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य, स्वास्थ्य और शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्हें स्वयं जागरूक रहने और समाज में भी जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रयत्न संस्था के प्रभारी गौरीशंकर चौधरी ने विद्यार्थियों को बाल मजदूरी, बाल तस्करी और लैंगिक शोषण जैसे अन्य बाल अपराधों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी या ऐसी किसी घटना की आशंका हो, तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दें। चौधरी ने भारत सरकार के 2030 तक देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बच्चों और समाज की सक्रिय भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर फील्ड कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
https://ift.tt/8WcXSP5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply